Uttarakhand Sports: पदक विजेताओं को सरकार द्वारा दी जाएगी ग्रेड वेतनमान 2000 से लेकर 5400 तक की नौकरी

उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand Sports) में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए उन्हें सरकार द्वारा सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था की जाएगी। आपको बता दें, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स के साथ 32 खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, गृह विभाग, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा और परिवहन विभाग में नौकरी दी जाएगी । अब तक निदेशालय को राज्य भर से इस विषय में 120 आवेदन मिल चुके हैं। सभी खिलाड़ियों को छह विभागों में ग्रेड वेतनमान 2000 रूपये से लेकर 5400 रूपये तक की नौकरी मिलेगी। Uttarakhand Sports

इन खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी (Uttarakhand Sports)

विभागीय अधिकारियों की जानकारी अनुसार ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड वेतनमान 5400 के पद पर नौकरी दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय एवं सैफ खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को 2000 से 2800 के ग्रेड वेतनमान पर नौकरी दी जाएगी। नौकरी मिलने वाले खिलाड़ियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

किस–किस राज्य में है यह सुविधा (Uttarakhand Sports)

आपको बता दें कि खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर ने कहा है कि पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सीधा सरकारी विभाग में नियुक्ति देने का कार्य चल रहा है। हरियाणा, यूपी, उड़ीसा और महाराष्ट्र के साथ कई राज्यों में पहले से यह व्यवस्था है। उत्तराखण्ड में भी खिलाड़ियों को सरकारी विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया आखरी चरण पर है। Uttarakhand Sports

यह भी पढ़ें

4 मार्च को लाया जायेगा कलश, विश्वनाथ मंदिर का पूरा हुआ जीर्णोद्धार कार्य

ये भी पढ़े:  Transfer in Uttarakhand: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग द्वारा 195 प्राध्यापकों के किए तबादले, आदेश जारी……..
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.