उत्तराखंड राज्य में कर्मचारियों के तबादले 10 जुलाई तक हो सकेंगे। मुख्य सचिव द्वारा (Uttarakhand Transfer Update) बैठक में तबादलों की अंतिम तिथि बढ़ाने के आदेश दिए गए थे।
किन कर्मचारियों के होंगे तबादले (Uttarakhand Transfer Update)
आपको बता दे तबादला अधिनियम के तहत 4 वर्ष पूरे करने वाले सभी कर्मचारियों को सुगम के एक कार्यालय से सुगम के दूसरे कार्यालय में पद खाली होने पर तबादला किया जा सकेगा। इस विषय में शुक्रवार के दिन कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए।
इस मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें तबादलों की अंतिम दिनांक बढ़ाने के आदेश दिए गए थे। आदेश के बाद भी विभागीय स्तर पर तबादलों के नए तरीके से प्रस्ताव भी तैयार किए गए थे, मगर आदेश जारी नहीं हो पाए थे।
जारी किए गए हैं आदेश (Uttarakhand Transfer Update)
जानकारी के अनुसार आदेश में कहा गया है की तबादला अधिनियम के तहत 4 साल पूरे करने वाले सभी कर्मचारियों को सुगम के एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में तबादला किया जाएगा। पद खाली नहीं पाए जाने पर इस श्रेणी के दो अधिकारियों को पारस्परिक रूप से तबादले मिल सकते हैं। यह आगामी तबादलों पर भी लागू किया जाएगा। Uttarakhand Transfer Update
यह भी पढ़ें
किसके नाम होगा आज का महा मुकाबला, भारत और दक्षिण अफ्रीका होगी आमने-सामने