Uttarakhand Weather Update: आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रहेगी, जबकि कुछ इलाकों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। हालांकि, फिलहाल अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
कब लेगा मौसम करवट
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। मैदानी इलाकों में कोहरे की समस्या लोगों को परेशान कर रही है, जबकि पहाड़ी इलाकों में पाले की वजह से दिक्कतें बढ़ गई हैं। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार फिर से मौसम बदलने वाला है । 5 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ (पश्चिम से आने वाली हवाएं) के कारण मौसम में बदलाव आएगा। इससे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 6 जनवरी से प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है , जिससे आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव से ठंड और बढ़ेगी। साथ ही बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।