राज्य में गर्मी से राहत के संकेत, 8 से 10 अप्रैल तक आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट…

Uttarakhand Weather Update: अप्रैल की शुरुआत उत्तराखंड में चटख धूप और तीखी गर्मी के साथ हुई है। तो वहीं, रविवार को भी सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, 7 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा और गर्मी का असर जारी रहेगा।

IMD ने दी आंधी-तूफान की चेतावनी

देहरादून में आज दिन का तापमान 36 डिग्री और रात का 17 डिग्री के आस-पास रह सकता है। तो वहीं, रविवार को तापमान में करीब 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 अप्रैल से मौसम बदल सकता है। 8 से 10 अप्रैल के बीच कई जगहों पर मौसम खराब होने ने आसार हैं। जिससे आंधी-तूफान आने की संभावना है और बिजली चमकने के साथ, तेज़ हवाएं चल सकती हैं। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, राज्य के सभी जिलों में लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़े:  डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि सामान्य लक्षण और शौचालय की आदतें घातक प्रोस्टेट कैंसर का संकेत दे सकती हैं
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.