बर्फबारी नहीं, लेकिन मौसम में करवट, जाने क्या रहेगा मौसम का हाल

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जहां सुबह-शाम की सिहरन अब दिन में भी महसूस होने लगी है। वहीं, राज्य भर में बारिश और बर्फबारी के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश न होने के कारण तापमान उस स्तर तक नहीं पहुंच पा रहा, जहां बर्फ जमनी शुरू हो सके। जिस कारण राज्यभर में सुखी ठंड महसूस की जा रही है।

आपको बता दें, आमतौर पर नवंबर आते ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने लगती हैं, और सर्द हवाएं मैदानी क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले लेती हैं। मगर इस बार बारिश न होने से सर्दी की रफ्तार थम-सी गई है। अभी तक ऊंचाई वाले इलाकों में सिर्फ एक-दो जगहों पर ही हल्की बर्फबारी दर्ज हुई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। वहीं, देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम करीब 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Srishti
Srishti