Uttarkashi Dharali Villagers On Strike On Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक तरफ पूरा देश जश्न मान रहा है तो वही उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कई ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। धरने की सूचना मिलते ही जिले के एडीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे तो वही डीएम भी धरना स्थल के लिए रवाना हुए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गणतंत्र दिवस के 77 में वर्षगांठ पर आपदा प्रभावित धराली गांव के ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। यह धारणा उन्होंने उचित मुआवजे, पुनर्वास और पुनर्निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए शुरू किया है।
साथ ही उन्होंने जुलूस प्रदर्शन को लेकर काली कमली में एकत्रित होकर रणनीति तैयार की। जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठने की सूचना प्रशासन को मिली तो वैसे ही बातचीत करने के लिए जिले के एडीएम, एसडीएम और डीएम भी मौके पर पहुंचे।
