फूलों की घाटी में अब तक 19 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने किया दीदार, 31 अक्टूबर को होगी बंद……

Valley of Flowers Update: उत्तराखंड के चमोली जिले में फूलों की घाटी की सैर करने के अब 15 दिन ही बाकी है। अब तक लगभग 19,425 पर्यटकों ने किया घाटी का दीदार।

31 अक्टूबर को घाटी की जाएगी बंद

आपको बता दे इस बार उत्तराखंड के चमोली जिले की फूलों की घाटी में अब तक करीब 19,425 पर्यटक नजर देख चुके हैं। फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए अब 15 दिन बाद यानी 31 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी। हर साल फूलों की घाटी 1 जून को पर्यटकों के लिए खोली जाती है और 31 अक्टूबर को यह बंद की जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की फूलों की घाटी में जुलाई और अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा फूल खिलते हैं, जो प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इस बीच पर्यटकों की खूब भीड़ फूलों की घाटी का आनंद लेने पहुंचते हैं।

विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ावा

देश विदेश से पर्यटक खूबसूरत फूलों का आनंद लेने फूलों की घाटी पहुंचते हैं। आपको बता दे पिछले साल की तुलना में इस साल पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ावा देखने को मिला। 19 हजार से भी ज्यादा पर्यटक अभी तक यहां सैर कर चुके हैं, जिसके बाद भी अभी दो सप्ताह का समय बाकी है।
जानकारी के अनुसार अभी तक फूलों की घाटी में लगभग 327 विदेशी पर्यटकों ने फूलों की खूबसूरती का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें

केदारनाथ विधानसभा में आदर्श आचार संहिता लागू, 20 नवंबर को होगी वोटिंग……

ये भी पढ़े:  कोरोनेशन में SNCU का हुआ लोकार्पण, स्वास्थ्य मंत्री और डीएम देहरादून ने किया शुभारंभ
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.