कल 30 मई को उत्तराखंड (Vice President in Uttarakhand) में उपराष्ट्रपति का दौरा होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कैंची धाम मंदिर के दर्शन करने नैनीताल पहुंचेंगे।
उपराष्ट्रपति के मंदिर दौरे के लिए पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्ट किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन सुबह 9:00 बजे से वीवीआईपी के वापस जाने तक लागू रहेगा।
जानिए हल्द्वानी शहर का डाइवर्ट रूट (Vice President in Uttarakhand)
- रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
- बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, अल्मोड़ा जाने वाले सभी वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर पंचायत घर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
- चोरगलिया रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से तीनपानी होते हुए शीतल होटल तिराहा, पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
- कालाढूंगी रोड से आने वाले सभी वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
जानिए पर्वतीय क्षेत्र का रूट डायवर्ट (Vice President in Uttarakhand)
- नैनीताल शहर से बाहर जाने वाले वाहन रूसी– 2 से रूसी– 1 को डाइवर्ट कर कालाढूंगी भेजा जाएगा।
- रानीखेत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से भवाली को आने वाला ट्रैफिक वीवीआईपी के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी आएगा।
- फ्लीट के जाने के बाद भवाली से हल्द्वानी आने वाला ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन– वे रहेगा। नैनीताल से अल्मोड़ा जाने वाला ट्रैफिक सुबह 9:00 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ़ तिराहा– शीतला होते हुए क्वारब जाएगा।
- भवाली, भीमताल से हल्द्वानी जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 8:00 बजे तक ज्योलिकोट होते हुए हल्द्वानी जाएगा।
जानिए कहां रहेगा जीरो जोन (Vice President in Uttarakhand)
- वीवीआईपी के लैंडिंग से 15 मिनट पहले नैनीताल बैंक तिराहा से अमृतपुर मोड़ तक जीरो जोन रहेगा। जीरो जोन के समय रोडवेज की ओर से आने वाले वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा पर और लालडांठ से पनचक्की की ओर आने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर और चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को थाना काठगोदाम पर रोका जाएगा।
- इसी के साथ आपको बता दें कि सुबह 6:00 से वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी बड़े वाहन का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। Vice President in Uttarakhand