Weather Halts Merit Scholarship Exam Again : उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश को देखते हुए आज आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है।
एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है।
इस परीक्षा में जूनियर व माध्यमिक स्तर के लगभग 65 हजार विद्यार्थी 347 केंद्रों पर शामिल होने वाले थे। यह परीक्षा पहले 8 जुलाई को प्रस्तावित थी, जिसे पंचायत चुनाव के कारण 12 अगस्त के लिए टाला गया था, मगर अब खराब मौसम की चेतावनी के चलते फिर स्थगन का निर्णय लिया गया है।
योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्रों को हर महीने ₹600 से ₹1200 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है, ताकि वे आर्थिक बाधाओं के बिना अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

