उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम का बदला मिजाज, जानिए IMD का पूर्वानुमान…

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन बारिश की वजह से पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है।

पर्वतीय जिलों में तापमान में गिरावट

उत्तराखंड में पहाड़ी से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे पर्वतीय जिलों में तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों जैसे देहरादून, हरिद्वार और अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश का कोई खास असर नहीं होगा। आज प्रदेश में ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने के आसार हैं। देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम का पूर्वानुमान

आपको बता दें, शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री रहा। साथ ही बीते 24 घंटे में देहरादून में 1.0 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों का  पूर्वानुमान करते हुए बताया कि 21 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे बारिश की संभावना कम है। ऐसे में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश को छोड़कर, बाकी क्षेत्रों में मौसम साफ और सुखद रहने का अनुमान है।

Srishti
Srishti