Weather Update Today: उत्तराखंड में 15 जनवरी के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा। आजकल तेज धूप होने से लोगों को राहत मिली है, मगर जल्द ही यह मौसम एक बार फिर तब्दीली लेगा।
घने कोहरे से लोग परेशान
आपको बता दे, आजकल उत्तराखंड के कई शहरों में चटकती धूप खिल रही है जिससे लोगों ने कड़ाके की ठंड में राहत की सांस ली है। मगर, अगले कुछ दिनों में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। सुबह के समय तो घने कोहरे से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ रही है, मगर बाद में कोहरा हटने से लोगों को राहत मिल रही है। आजकल तेज धूप आने से तापमान में भी काफी सुधार आया है।
बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार बुधवार और गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। 17 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि 18, 19 और 20 जनवरी को पहाड़ी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। बीते दिन देहरादून का अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा।