Winter Carnival Mussoorie 2025 : मसूरी में बुधवार से विंटर लाइन कार्निवाल शुरू होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जाने-माने लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्निवाल को लेकर प्रशासन और नगर पालिका ने ब्रोशर जारी कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन सर्वे मैदान से लाइब्रेरी चौक तक सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें आईटीबीपी बैंड भी प्रस्तुति देगा। शाम को गढ़वाल टैरेस में स्टार गेजिंग कार्यक्रम होगा और टाउनहॉल में पारंपरिक मांगल गीत गाए जाएंगे। इस दौरान इंद्रमणि बडोनी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। पहले दिन राजेंद्र सिंह रावत और बलदेव राणा कार्यक्रम पेश करेंगे।
आपको बता दें, दूसरे दिन नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, ट्रैकिंग और बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियां होंगी। कार्निवाल के अलग-अलग दिनों में मीना राणा, गजेन्द्र राणा, करिश्मा शाह, अफजाल मंगलौरी, रेशमा शाह, सौरभ मैठाणी, सन्नी दयाल, विक्की चौहान, त्रिलोक चौहान, पंकज नेगी और शिवांगी नेगी सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। साथ ही, एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि स्टार नाइट के सभी कार्यक्रम टाउनहॉल में होंगे। इसके अलावा व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की गई है।
