जाने क्यों मनाया जाता है दिव्यांग दिवस, सीएम धामी ने किया पोस्ट ….

World Disability Day 2024: विश्व दिव्यांग दिवस हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1992 में घोषित किया गया था। इस दिन का मुख्य उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों के लिए समानता, जागरूकता, समावेशन और अधिकार सुनिश्चित करना है।

उपलब्धियां और योगदान

दिव्यांगजन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल, कला, संगीत, विज्ञान और व्यवसाय में उन्होंने अपनी प्रतिभा से समाज को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलताओं से यह सिद्ध होता है कि अगर उन्हें उचित अवसर और समर्थन मिले, तो वे समाज में बड़ा योगदान दे सकते हैं। दिव्यांगजनों के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने किया x पर पोस्ट

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी X पर ट्वीट करते हुए कहा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजन न केवल आत्मनिर्भर बन रहे हैं बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आ रहा है।”

प्रदेश सरकार भी यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हर दिव्यांग तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे और उनका भविष्य उज्ज्वल बने।

विश्व दिव्यांग दिवस हमें यह याद दिलाता है कि समाज तभी पूर्ण और प्रगतिशील हो सकता है, जब उसमें हर व्यक्ति को समान अवसर और अधिकार मिले। दिव्यांगजन हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और उनके सशक्तिकरण से ही हम एक समावेशी और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:  Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में कई सांसदों का कट सकता है टिकट, आज बीजेपी जारी कर सकती है लिस्ट |
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.