Yellow Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मंगलवार को देहरादून और आसपास के इलाकों में सुबह से तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान तो सामान्य बना रहा, लेकिन बढ़ी हुई उमस ने लोगों को जमकर परेशान किया। वहीं, पहाड़ी जिलों में बादल छाए रहने के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और हल्की वर्षा होने की संभावना है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और बिजली चमकने के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा देहरादून के साथ आसपास के जगहों पर बादल छाने और कहीं जगह बूंदाबांदी होने के आसार बताए गए हैं।
किसानों को मिलेगा मुआवजा
हाल ही में उत्तराखंड में हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिसे देखते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही, बैठक में कृषि निदेशक केसी पाठक, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल और संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे, जहां सभी को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि नुकसान की रोजाना रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जाए और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।
