अगर आप भी New Year मनाने Nainital जाने का प्लान बना रहे हो, तो यह खबर आप के लिए है ज़रूरी |

नैनीताल में प्रशासन ने क्रिसमस और New Year की तैयारी को लेकर नए नियम लागू किए हैं जिसके अंतर्गत रात को 10 बजे के बाद डी०जे बजाने की अनुमति नहीं मिलेगी। और साथ ही प्रशासन ने टैक्सी ड्राइवर और होटल मालिकों से पुलिस की द्वारा बनाए गए नए यातायात प्लान को लागू करने में सहयोग करने की अपील की है।

https://youtube.com/shorts/BS9Qkw_RU7s?si=rE0wAPnSY6f8KoNX

क्रिसमस और New Year के मौके को देखते हुए उत्तराखंड में भी अब नियम सख्त होने लगे हैं। नैनीताल पुलिस और प्रशासन ने मिलकर रात को 10:00 बजे के बाद गाने नहीं बजाने और यातायात को लेकर नए प्लान बनाए हैं। जिसके कारण सरोवर नगरी जाने वाले लोगो को झटका लग सकता है।

CO City ने New Year को लेकर की कारोबारियों से बैठक |


नैनीताल में क्रिसमस और नए साल की तैयारी को लेकर सीओ सिटी विभा दीक्षित ने पर्यटन कारोबारी के साथ बैठक की जहां पर उन्होंने यातायात प्लान का पालन करने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने यह निर्देश दिए कि क्रिसमस और 3st नाइट के आयोजन पर होटल में गाने बजाने की परमिशन सक्षम अधिकारियों से समय से ले लें। लेकिन किसी भी हालत में रात के 10 बजे के बाद गाने नहीं बजाएं।

New Year के अवसर पर होटल कारोबारियों से की यह विशेष अपील |


सीओ सिटी नैनीताल ने टैक्सी ड्राइवरों और होटल मालिकों के साथ पुलिस लाइन सभागार में की बैठक में क्रिसमस और नए साल के पर्यटन सीजन की तैयारियों पर चर्चा की। जहां पर उन्होंने होटल कारोबारी और टैक्सी संचालकों से सड़क किनारे गाड़ी पार्क न करने और इससे जाम की स्थिति होने की बात कही। साथ ही पुलिस की ओर से बनाए गए यातायात प्लान को लागू करवाने में सहयोग करने की अपील की।


पुलिस के द्वारा बन गए बनाए गए यातायात प्लान के अनुसार कालाढूंगी मार्ग पर लगातार पढ़ रहे सड़क हादसों को नजर में रखते हुए वहां पर बसों को आवागमन हल्द्वानी रोड से किया जाएगा। पर्यटक वाहनों को एंट्री पॉइंट पर रोकने के बाद पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा। टेंपो ट्रैवलर को भी बारापथर पर रोका जाएगा पंगोट मार्ग पर केवल छोटे वाहनों को ही एंट्री मिलेगी।

नैनीताल के सीओ सिटी विभा दीक्षित के द्वारा आयोजित की गई इस बैठक में एआरटीओ रश्मि भट्ट, कोतवाल धर्मनगरी सोलंकी, टीआई आदेश कुमार, पंकज तिवारी, ललित मोहन, होटल एसोसिएशन सचिव वेद शाह, अमनदीप सिंह, नासिर खान, संजय लोहनी, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.