1 Cow Smuggler Arrest In Encounter In Haridwar: उत्तराखंड में एक बार फिर से पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। हरिद्वार जिले में पुलिस और गौ तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ। यह एनकाउंटर गुरुवार सुबह गौ तस्करों के द्वारा शुरू किया गया। गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही के दौरान गौ तस्करों को गोली लगी, जिसके बाद गौ तस्करों गिरफ्तार कर लिया गया।
1 गौ तस्कर गिरफ्तार, 2 फरार
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। हरिद्वार जिले में बछड़ा चोरी कर रहे गौर तस्कर को पुलिस के द्वारा गुरुवार सुबह सिडकुल के पास नवोदय नगर क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि जिस समय पुलिस ने गौ तस्करों पर कार्यवाही की उसे समय वह बछड़ा चोरी कर कार में डालकर ले जा रहे थे।
आपको बता दें कि एनकाउंटर के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गए पकड़े गए तस्कर से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी समेत सभी बड़े अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बदमाश से पूछताछ की। जिसके बाद फरार साथियों की तलाश में जिले भर में कोडिंग अभियान चलाया जा रहा है।