169 Roads Block In Uttarakhand :उत्तराखंड में मानसून सीजन आने के बाद से ही भारी बारिश के कारण अभी तक 2400 सड़कों और 25 पुल प्रभावित हुए हैं इससे सरकार को करीब 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उत्तराखंड सरकार के द्वारा क्षतिग्रस्त हुए पांच फूलों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 25 करोड़ का बजट मांगा गया है।
मानसून खत्म होते ही होगा पुनर्निर्माण कार्य | 169 Roads Block In Uttarakhand
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डीके यादव के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मानसून में हुई भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान केवल सड़कों के द्वारा हो चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि मानसून खत्म होने के बाद इस संदर्भ में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण रानीखेत, मुयालगांव, सोनप्रयाग के साथी केदारनाथ मार्ग पर दो पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही इन पुलों के निर्माण या वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का काम भी शुरू किया गया है जिसको लेकर शासन के द्वारा बजट मांगा गया है।
बात करें बीते वर्ष की तो बीते वर्ष मानसून के कारण सड़कों और फूलों को 450 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था इसमें कुछ राशि आपदा राहत राशि के रूप में केंद्र सरकार से दी गई थी लेकिन बची हुई सड़कों को सरकार को अपने बजट से ही ठीक करना पड़ा था। 169 Roads Block In Uttarakhand
इस वर्ष उत्तराखंड में तेज बारिश बादल फटने भूस्खलन और सड़कों पर मालवा आने के कारण करीब 169 सड़के बंद हो चुकी है इसकी वजह से पर्वतीय क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है राज्य आपदा प्रबंधन एवं उन्नीकरण केंद्र की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में बारिश की वजह से कुल 169 सड़के बंद है, जिन्हें खोलने में लगातार हो रही बारिश के कारण कठिनाई आ रही है।
राज्य में बंद हुई 169 सड़के | 169 Roads Block In Uttarakhand
चमोली 41 सड़के बंद, देहरादून 23 सड़के बंद, पिथौरागढ़ 22 सड़के बंद, पौड़ी 25 सड़के बंद, रुद्रप्रयाग 18 सड़के बंद, टेहरी 16 सड़के बंद, उत्तरकाशी 6 सड़के बंद, नैनीताल 6 सड़के बंद, बागेश्वर 4 सड़के बंद, अल्मोड़ा 5 सड़के बंद, चंपावत 1 सड़क बंद, यूएस नगर 2 सड़के बंद
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड की क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की पुनर्निर्माण में सहयोग का निवेदन किया है। सीएम ने उत्तराखंड में बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को बताया कि चार धाम के साथ राष्ट्रीय राजमार्गों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सड़कों को ठीक करने के लिए केंद्र सरकार से धनराशि मंजूर करने का अनुरोध किया। 169 Roads Block In Uttarakhand