2 Airforce Soldier Died In Nainital: नैनीताल से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पंजाब से घूमने आए जवानों में से दो जवानों की ताल में डूबने से मौत हो गई है। ताल में नहाते समय जवान गहराई में चले गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई।
ताल में डूबने से दो जवानों की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 3 जुलाई को पठानकोट पंजाब एयरपोर्ट के चार जवान अपने 4 दूसरे दोस्तों के साथ नैनीताल के धारी स्थित सुंदरखाल के होटल में पहुंचे थे। बृहस्पतिवार सुबह 8 दोस्त भीमताल में चाफी के तोक बेलवागांव स्थित परिताल के बीच मूसाताल घूमने के लिए पहुंचे थे।
जिद्द ने ली जान
प्रत्यक्ष दर्शी का कहना है कि नहाने की जिद्द के चलते दोनों जवानों की जान चली गई। एसडीएम केएन गोस्वामी और सीओ प्रमोद साह ने जवानों के परिजनों को सांत्वना दी है। भीमताल के सीओ प्रमोद साह ने बताया कि पुलिस की ओर से चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही नदी और ताल में जाने वालों पर कार्यवाही की जाती है और क्षेत्र में नहाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

