2 People Died Due To Landslide : मलबे की चपेट में आने से हैदराबाद के 2 युवकों की गई जान, बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे …….

उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश (Landslide) के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ में पहाड़ी से मिलवाने के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आपको बता दें कि दोनों युवा बाइक पर सवार होकर बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे।

मलबे की चपेट में आने से हैदराबाद के 2 युवकों की गई जान | 2 People Died Due To Landslide

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण हादसों की खबरें सामने आ रही हैI आपको बता दे ही कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से मालवा गिरने की चपेट में से दो युवकों की मौत हुई। दोनों युवक हैदराबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चटवा पीपल के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल मालवा के नीचे दब गई। 2 People Died Due To Landslide

मृतकों की पहचान निर्मल शाही, उम्र 36 साल, पुत्र रामकृष्ण निवासी, हैदराबाद और सत्य नारायण, उम्र 50 साल, निवासी थाना पदमाराव नगर जिला रंग रेड, हैदराबाद के रूप में हुई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय हाईवे पर हुए भूस्खलन की घटना शनिवार 6 जुलाई की बताई जा रही है घटना की सूचना मिलती ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजI। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक किराए के बुलेट लेकर बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के लिए आए थे। 2 People Died Due To Landslide

यह भी पढ़े |

बद्रीनाथ हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की गई जान, पुलिस ने शवों को लिया बरामद

Leave a Comment