20 Tempo Traveler Added In Parivahan Nigam: सोमवार 7 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंपस कार्यालय से एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा संचालित की जाएगी 20 टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद सीएम धामी ने खुद कैंपस कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टेंपो ट्रैवलर में सफर किया।
10 टेंपो ट्रैवलर वहां देहरादून-मसूरी और 10 टेंपो ट्रैवलर वहां हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर चलाए जाएंगे जिससे नैनीताल-हल्द्वानी और देहरादून-मसूरी के बीच जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि अगर यह पहला सफल होती है तो ऐसी सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
सीएम धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए परिवहन निगम में जल्द इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने की भी जानकारी दी सेमधाम ने कहा कि बसों की खरीद की प्रक्रिया चल रही है तो वही सरकार ने अपने कर्मचारियों और चालक परिचालकों की कई समस्याओं का संविधान समाधान किया है चाहे वह दिए में बढ़ोतरी हो या सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करना हो।

