राज्य में फिर हुआ करोड़ों का घपला, सीबीआई जांच में जुटी, देहरादून एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

232 Crore Embezzler Manager Arrested In Dehradun: देहरादून से एक और बड़े घोटाले की खबर सामने आ रही है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर तैनाती के बाद 3 साल के अंदर ही 232 करोड रुपए के गबन करने के आरोप में वरिष्ठ प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। यह रकम फर्जी कामों के नाम पर अपने खातों में यहां तैनात रहे वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय ने साल 2019–2020 से 2022–2023 में प्राधिकरण के खातों से अपने खातों में ट्रांसफर करवाए।

सीबीआई जांच में जुटी

मिली जानकारी के अनुसार एएआई के वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रकांत पी ने 18 अगस्त को सीबीआई में करोड़ों रुपए के घपले की शिकायत दर्ज की थी आरोपी ने प्राधिकरण के पहले से जारी वेद वर्क आर्डर में फेरबदल कर नई फर्जी ऑर्डर तैयार किए थे असली वर्क आर्डर की रकम ठेकेदार के खाते में जबकि नकली ऑर्डर की रकम अपने खातों में भेजी गई थी इसी तरह ऐसे कई संपत्तियों की खरीदारी कागजों पर दिखाई गई जो वास्तव में हुई ही नहीं उनकी रकम भी आरोपी ने अपने खातों में ही ट्रांसफर की थी।

देहरादून एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

साथ ही एएआई अधिकारियों ने सीबीआई को बताया कि राहुल विजय देहरादून एयरपोर्ट पर प्राधिकरण के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते का ऑथराइज्ड सिग्नेटरी था, इसका फायदा उठाकर राहुल ने तीन अलग-अलग आईडी बनाई। शुरुआत में आईडी से बेहद छोटी रकम अपने खातों में आरोपी के द्वारा भेजी गई पकड़ पड़े नहीं जाने पर वह धीरे-धीरे बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करने लगा।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.