25 Fraud Saints Arrested Under Kalanemi Campaign: उत्तराखंड में धामी सरकार के द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि का असर दिख रहा है। अब तक अभियान के तहत पुलिस के द्वारा 25 से ज्यादा ढोंगी बाबाओं को अरेस्ट किया जा चुका है, जो कि बाहर से आकर साधु के वेश में स्थानीय लोगों को गुमराह कर रहे थे।
देहरादून पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए 25 बाबाओं में से कुछ तो ऐसे बाबा हैं जिनके खिलाफ कई आपराधिक रिकार्ड भी सामने आए हैं जिन पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। तो वही उत्तराखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कालनेमि ऑपरेशन की साधु संतों ने सराहना की है।
देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि कालनेमी वह असुर था जिसने साधु का रूप धारण कर हनुमान जी को धोखे में डालने की कोशिश की थी, लेकिन उसका अंत निश्चित था। ऐसे में जो लोग कलयुग में कालनेमी जैसा कार्य कर रहे हैं, उनका उत्तराखंड सरकार ऑपरेशन कालनेमी के द्वारा बेनकाब कर निर्णायक इलाज किया जाएगा।

