32000 Devotees Takes Blessing In Onkareshwar Temple: भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या 32000 के पार हो चुकी है। केदारनाथ में मानसून की वापसी के बाद भी सैकड़ो तीर्थ यात्री रोजाना ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।
मंदिर समिति के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार ग्रीष्मकालीन के दौरान भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में 18,427 पुरुष 12,636 महिलाएं 1,793 बच्चे और 118 विदेशी श्रद्धालुओं के साथ 32,974 तीर्थ यात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए हैं।
आपको बता दें कि ओंकारेश्वर मंदिर रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में स्थित है, जहां ओंकारेश्वर मंदिर बाबा केदार और मध्यमहेश्वर मंदिर शीतकालीन निवास माना जाता है। मान्यता है जो कोई भी श्रद्धालु केदारनाथ और मध्यमहेश्वर जाकर भगवान शिव के दर्शन नहीं कर पता है, वह अगर शीतकालीन में जाकर को ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार और मध्यमहेश्वर के दर्शन कर लेता है तो उसकी चारों धामों की यात्रा पूरी होती है। साथ ही यह भी मानता है कि यहां भगवान कृष्ण के पोते अनिरुद्ध और उषा की शादी हुई थी।

