38th National Games Inaugurated By PM Modi: 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 28 जनवरी को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया था।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 35 टीमों ने परेड की और पीएम मोदी का अभिवादन किया। उत्तराखंड के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मशाल सौंपेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में 11 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्र खेल 14 फरवरी तक चलेंगे।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पाण्डवास बैंड की प्रस्तुतियां रही। इसके अलावा 3000 से ज्यादा कलाकारों ने तीन स्तरीय मंच पर प्रदर्शन किया। भव्य लाइट शो ने सभी का आकर्षण अपनी ओर खींचा। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने मोटापे, एक्सरसाइज और डाइट प्लान का जिक्र किया।