38th National Games Preparation: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के कैंप की शुरुआत 15 नवंबर से की गई है। आज से उत्तराखंड में IOA की GTCC का तीन दिवसीय दौरा है।
चार खेलों के कैंप शुरू
आपको बता दे उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए लगने वाले कैंप की शुरुआत की गई है। उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी पूरी हो गई है। ऐसे में कल 15 नवंबर को चार खेलों के कैंप लगाए गए। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में वॉलीबॉल और हैंडबॉल, हल्द्वानी में फुटबॉल और देहरादून में रग्बी का कैंप शुरू किया गया है।
GTCC लेगी तैयारियों का जायज़ा
जानकारी के अनुसार आज से इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे पर आ रही है। इस दौरे में वे नेशनल गेम्स के सभी वेन्यू और तैयारी का जायजा लेंगे। साथ ही 17 नवंबर को स्थलीय निरीक्षण के बाद 18 नवंबर को आगामी नेशनल गेम्स की सभी तैयारियां को लेकर उत्तराखंड खेल विभाग और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की साथ बैठक होगी। जैसे कि सभी रिपोर्ट भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन को दी जाएगी।