उत्तराखंड रच रहा राष्ट्रीय खेल में इतिहास, पदकों की संख्या बढ़कर 77 हुई….

38th National Games Update: राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और सोमवार को राज्य ने कुल 10 पदक जीते। इनमें दो स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। इस शानदार प्रदर्शन के साथ राज्य के कुल पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है, जिनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं।

स्वर्ण पदक विजेताओं में:

  • 3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी ने अपनी गति और ताकत से स्वर्ण पदक जीता।
  • जूडो में सिद्धार्थ रावत ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रजत पदक विजेताओं में:

  • चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण की टीम ने रजत पदक जीते।
  • मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने भी रजत पदक जीते।
  • जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक जीता।

कांस्य पदक विजेताओं में:

  • जूडो पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम में आयुष मावड़ी,
  • लॉन टेनिस महिला डबल्स में दिया चौधरी और जया कपूर,
  • मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत,
  • मॉडर्न पेंटाथलॉन पुरुष टीम स्पर्धा में कनिष्क जोशी, अंश बिष्ट और सूर्या पटेल,
  • साइकिलिंग में सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीते।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इन खेलों में अपनी दमदार और प्रतिबद्धता से यह साबित कर दिया कि राज्य में खेलों का एक मजबूत भविष्य है। इन पदकों से न केवल राज्य का मान बढ़ा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिली है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.