5 Accidents In A Day Takes 9 Lives : बीते सोमवार यानी 25 अगस्त को एक ही दिन में सड़क हादसों में नौ लोगों की जान ले ली जबकि चार लोग घायल हो गए आप बता रहे की बरसात मानसून के चलते राज्य की सड़के जर्जर हालत में है जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है लेकिन सोमवार को एक ही दिन में पांच सड़क हादसे ने नौ लोगों की जान ले ली।
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर हुए देर रात हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। तो वहीं दूसरी और गोलापुर में कुंवरपुर चौराहा गोलापुर सड़क पार करते हुए बाइक से एक महिला की टक्कर हो गई जिसके कारण उनकी जान चली गई। सोमवार देर रात ही टिहरी के लंबगांव में बाइक खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।
सोमवार 25 अगस्त को ही सितारगंज में सिसौना मार्ग पर हादसे में तीन घायल लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर 2 घायल युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई, तो वहीं तीसरे घायल व्यक्ति को हल्द्वानी से बरेली रेफर किया गया

