9 Bills Passes In Monsoon Session In Between Protest: चमोली के गैरसैंण में चल रहे मानसून सत्र के दूसरे दिन बार-बार कार्यवाही स्थगित होते हुए भी सदन ने सभी नौ विधेयकों को पारित कर दिए है और कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
डेढ़ दिन में खत्म हुआ 4 दिवसीय सत्र
उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार 20 अगस्त को विपक्ष के द्वारा किए गए भारी हंगामा के बीच नौ विधेयक पास हो गए हैं। इसी के साथ ही सदन ने 5315 करोड रुपए का अनुपूरक बजट भी पास कर दिया है। आपको बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 4 दिन चलने वाला था जो कि डेढ़ दिन में ही खत्म कर दिया गया है।
हंगामे के बीच 9 विधेयक पारित
पारित हुए 9 विधेयकों में समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक भी शामिल है। नए प्रावधानों के अंतर्गत गलत तरीके से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों के लिए सजा बढ़ा दी गई है। सदन में संशोधित सख्त धर्मांतरण कानून भी पास किया गया है। अब जबरन धर्मांतरण पर आरोपी को उम्र कैद की सजा दी जाएगी।

