बीते (Deen Dayal Upadhyay Award Uttarakhand) वर्ष 2023 को जनपद चमोली में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले पांच विद्यार्थियों को 6 फरवरी को राज के बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें ध्रुव रावत, टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी विनायकधार पोखरी का छात्र भी शामिल है।
2023 में चिल्ड्रन एकेडमी विनायकधार पोखरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा था जिसमें विद्यालय के 6 बच्चे उत्तराखंड मेरिट सूची में स्थान हासिल करने में सफल रहे थे और ध्रुव रावत ने छटवा स्थान प्राप्त किया था। आपको बता दें कि चिल्ड्रन एकेडमी का परीक्षा परिणाम हर साल 100% रहता है और यहां के बच्चे हर साल मेरिट सूची में स्थान हासिल करते हैं। Deen Dayal Upadhyay Award Uttarakhand
2017 की उत्तराखंड बोर्ड टॉपर भी इसी स्कूल की थी छात्र | Deen Dayal Upadhyay Award Uttarakhand
जिसमें साल 2017 की उत्तराखंड बोर्ड टॉपर कुमारी आयशा रावत भी शामिल है। ध्रुव रावत को पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की खबर से पूरा क्षेत्र और विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। पुरस्कार की खबर पर ध्रुव रावत ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। ध्रुव रावत जनपद रुद्रप्रयाग के गांव भणज के निवासी हैं और उनके पिता यहां जनपद चमोली के राईका थालाबैड में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता पद पर कार्यरत है और ध्रुव की माता ग्रहणी है। Deen Dayal Upadhyay Award Uttarakhand
यह भी पढ़े |
सरकारी छुट्टी के दिन भी जमा होंगे बिल, डिजिटल माध्यम से 10 दिनों के भीतर जमा करे बिल |