विधानसभा का दूसरा दिन, क्या पास हो जायेगा UCC बिल | Vidhansabha Satra 2nd Day

आज विधानसभा (Vidhansabha Satra 2nd Day) सत्र का दूसरा दिन है। आज के सत्र में सरकार यूसीसी और राज्य आंदोलनकारियों से जुड़े विधेयक पेश करेगी। सबकी नजर सरकार के द्वारा पेश किए जा रहे यूसीसी बिल पर टिकी रहेंगी। कल बीजेपी कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक में यूसीसी को लेकर खूब चर्चा हुई।

सत्र के दूसरे दिन सदन में राज्य के आंदोलनकारियों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण से जुड़ा विधेयक भी सदन में पेश किया जाएगा। समिति की बैठक में यूसीसी बिल पर बनी सहमति के बाद आज बिल के पास होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड | Vidhansabha Satra 2nd Day

आपको बता दे की अगर आज यूसीसी बिल पास हो जाता है तो यह धामी सरकार का एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जाएगी और साथ ही उत्तराखंड देश में यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जायेगा। 5 फरवरी को हुई विधानसभा सत्र के दौरान सत्र को 6 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था। साथ ही विपक्ष के द्वारा भी यूसीसी बिल का विरोध करने की तैयारी कर ली है। Vidhansabha Satra 2nd Day

यह भी पढ़े |

अब श्रीनगर में गुलदार का आतंक, घर के आंगन से बच्चे को उठाया, मौत | Leopard Attack In Srinagar

ये भी पढ़े:  सेवा चयन आयोग ने 751 पदों पर निकाली भर्ती, यहां करे आवेदन, डाक से नहीं मिलेंगे प्रवेश पत्र
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.