हल्द्वानी (Haldwani Riots) में 8 फरवरी को हुए बवाल के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है। हल्द्वानी हिंसा में घायलों की संख्या 100 से बढ़कर 250 हो गई है। हल्द्वानी में पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियां बुलाई गई है तनाव को देखते हुए पूरे हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही सभी स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है।
हल्द्वानी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कहे जाने वाले बनभूलपूरा में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए गई पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम पर उपद्रवियों ने पत्थर बाजी और पेट्रोल के बम फेंक कर हमला किया। इस हमले में पुलिसकर्मी, नगर निगमकर्मी और मीडिया कर्मी सहित 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। तनाव की स्थिति को देखते हुए सरकार के द्वारा मिलिट्री फोर्स के चार कंपनियों को बुलाया गया है। Haldwani Riots
हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद | Haldwani Riots
हल्द्वानी में हुए बवाल को देखते हुए पूरे हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। साथ ही सीएम धामी के द्वारा उपद्रवियों से सरकारी नुकसान का मुआवजा वसूलने के भी आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही आपको बता दें कि कल हुई आपातकालीन बैठक में सीएम धामी के द्वारा दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे। Haldwani Riots
अपद्रव्य के द्वारा किए गए पथराव के बाद पुलिस के द्वारा जब जवाबी फायरिंग की गई तो उसमें 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में पिता पुत्र भी शामिल है। आपको बता दें कि उपद्रवियों ने 50 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिस प्रशासन के द्वारा दंगाइयों की पहचान की जा रही है, वीडियो के आधार पर दंगाइयों को पकड़ने की तैयारी की जा रही है। Haldwani Riots