Badrinath Dham : वसंत पंचमी के मौके पर तय हुई तारीक, 12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धामी के कपाट | Badrinath Dham Door Opening Date Fix

14 जनवरी (Badrinath Dham) को वसंत पंचमी के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का बहुत ही महत्व है। हर साल एक निश्चित समय कल के लिए चार धाम यात्रा का शुभारंभ किया जाता है। जिसमें से बद्रीनाथ धाम यात्रा को विशेष स्थान प्राप्त है, ऐसा इसलिए है क्योंकि बद्रीनाथ धाम को भगवान विष्णु का प्रमुख निवास स्थल माना जाता है।

हर वर्ष वसंत पंचमी के मौके पर पूजा अर्चना कर बद्रीनाथ धाम के पाठ खोलने की तिथि और शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। इसी तरह इस साल भी बसंत पंचमी के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि और शुभ मुहूर्त पूजा अर्चना करने के बाद निकल गया। आपको बता देंगे बद्रीनाथ धाम को धरती का बैकुंठ धाम कहा जाता है और लोगों की मान्यता है कि 6 महीने विश्राम के लिए भगवान विष्णु यही निवास करते हैं। Badrinath Dham

12 मई को खुलेंगे कपाट | Badrinath Dham

बसंत पंचमी के मौके पर निकाली गई तिथि के अनुसार बद्रीनाथ धाम 12 में 2024 रविवार को सुबह 6:00 बजे शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे आपको बता देंगे बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्र नगर टिहरी स्थित राज दरबार में का पाठ खुलने की तिथि निकल गई बैजनाथ धाम की कपाट खोलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया के लिए गाड़ूघड़ा (तेल–कलश) श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर से मंगलवार की शाम को ही बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के चंद्रभागा स्थित विश्राम गृह में पहुंच गया था। Badrinath Dham

कहीं होगा सुखा, तो कही आ सकती है बाढ़, जाने क्यों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन जिओ साइंसेज ने जारी की 4 राज्यों के लिए चेतावनी |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.