राज्य सरकार (Bag Free Day Uttarakhand) ने अब स्कूलों के छात्रों के कंधों का बोझ कम करने का मन बना लिया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में हर शैक्षिक सत्र में 10 दिन बच्चों को बिना बस्ते के स्कूल जाना होगा। हर स्कूल में शैक्षिक सत्र में 10 दिन बसता रहित दिवस मनाया जाएगा।
बस्ता रहित दिवस को लेकर निदेशक एससीईआरटी वंदना की ओर से आदेश जारी किए गए हैं आदेश में लिखा गया है कि हर महीने में एक दिन बस्ता रहित दिवस मनाया जाए। आपको बता दे की उत्तराखंड सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्थाएं सुधारने पर जोर दिया जा रहा है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। Bag Free Day Uttarakhand
बाकी शनिवार पहले की तरह ही संचालित किए जाएंगे | Bag Free Day Uttarakhand
आपको बता दें कि आदेश में आगे यह भी लिखा गया है कि राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में इंग्लिश स्पीकिंग डे और शंका समाधान दिवस महीने के आखिरी शनिवार को मनाया जाएगा, महीने की बाकी शनिवार पहले की तरह ही संचालित किए जाएंगे। Bag Free Day Uttarakhand
यह भी पढ़े |
राज्य के जनजातीय समुदाय यूसीसी कानून के बाहर, उचित या अनुचित |