हल्द्वानी हिंसा (Haldwani Police Action) के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद अब उसके घर की भी कुर्की शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत 7 लोगों के पोस्टर भी जारी किए गए हैं।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई अतिक्रमण अभियान के दौरान हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के घर पर पुलिस ने कोर्ट से संपत्ति कुर्की का आदेश मिलने के बाद कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी है। उसके घर के सभी सामान को जप्त कर लिया गया है, इसके साथ ही उसके घर के चौखट और दरवाजे भी तोड़ दिए गए हैं।
आरोपी के खनन वहां के पंजीकरण हुए निरस्त | Haldwani Police Action
हल्द्वानी हिंसा मामले में जिलाधिकारी के द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी की कमाई के जरिए पर वार करते हुए आरोपियों के खनन वाहन पंजीकरण को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत सात आरोपियों के पोस्टर जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस के द्वारा अभी तक 45 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है तो वही हल्द्वानी के बॉर्डर इलाकों पर चेकिंग भी तेज कर दी गई है। पुलिस को शक था कि हल्द्वानी हिंसा के आरोपी राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य में जा सकते हैं, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा चेकिंग और शक्ति बढ़ाई गई है। Haldwani Police Action