Certificates On WhatsApp : राशन कार्ड, पैनकार्ड, आधार कार्ड, आदि 799 सेवाओं के लिए नहीं लगाने होंगे सीएसी सेंटर के चक्कर, धामी सरकार बना रही यह प्लान |

राज्य के मुख्यमंत्री (Certificates On WhatsApp) पुष्कर सिंह धामी के ‘अपणी सरकार’ पोर्टल के जरिए बनने वाले प्रमाण पत्र अब व्हाट्सएप नंबर पर भी उपलब्ध हो सकेंगे। अभी तक प्रमाण पत्र CAC नेटवर्क के जरिए ही उपलब्ध हो पाए थे इस तरह अब प्रमाण पत्र सीधे यूजर्स तक मुहैया हो सकेंगे। इस योजना की सुविधा उठाने के लिए लोग खुद आवेदन कर सकते हैं, खुद आवेदन करने के बाद प्रमाण पत्र ईमेल पर भेजे जाते हैं।

799 सेवाएं होंगी ऑनलाइन उपलब्ध | Certificates On WhatsApp

आईटीडीए के अंतर्गत संचालित अपनी सरकार पोर्टल पर वर्तमान में राज्य और केंद्र सरकार की कुल 799 सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड के साथ ही केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसी सेवाएं भी शामिल है।

अधिकतर लोग इसके लिए सीएसी सेंटर पर निर्भर है, इस कारण उन्हें वापस प्रमाण पत्र लेने के लिए भी सीएससी सेंटर ही जाना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसी की कम उपलब्धता के कारण दिक्कतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है, लेकिन अब आईटीडीए ने सभी प्रमाण पत्र आवेदक के व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजने की व्यवस्था कर दी है। व्हाट्सएप नंबर पर सभी प्रकार की प्रमाण पत्र उपलब्ध होने से अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें कहीं भी प्रिंट करा सकते हैं। Certificates On WhatsApp

आईडीए ने मैसेजिंग प्लेटफार्म के साथ किया अनुबंध | Certificates On WhatsApp

ITDA ने यह योजना लागू करने के लिए मैसेज मैसेजिंग प्लेटफार्म के साथ अनुबंध किया है जो मेटा के साथ समन्वय बनाकर संबंधित यूजर्स के व्हाट्सएप नंबर पर प्रमाण पत्र मुहैया कराए जाएंगे। उक्त सभी सेवाएं सेवा का अधिकार के तहत नोटिफाई हैं, इसीलिए सभी प्रमाण पत्र तय समय के अंदर सीधे यूजर्स के पास पहुंच जाएंगे। गपशप अपने चैट बॉक्स के जरिए लोगों की शंकाओं का भी समाधान करेंगे।

ये भी पढ़े:  Car Accident In Roorkee : अल्मोड़ा में अनियंत्रिक कार हादसे ने ली 1 ही परिवार के 3 सदस्यों की जान, घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती

योजना की जानकारी देते हुए आईटीडीए के निदेशक विनीत कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप एक ज्यादा यूजर फ्रेंडली माध्यम है, इसके चलते व्हाट्सएप के जरिए प्रमाण पत्र भेजने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार प्रमाण पत्र कहीं से भी प्रिंट कर सकते हैं उन्हें इसे लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। Certificates On WhatsApp

यह भी पढ़े |

विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की शुरू की तैयारी, 26 फरवरी से शुरू होगा सत्र |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.