यूपीसीएल (PM Surya Ghar Scheme) के द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए केंद्रीय पोर्टल से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं यूपीसीएल में इस पोर्टल पर उत्तराखंड में आवेदन से संबंधित सभी औपचारिकताएं समय से पहले ही पूरी कर ली थी।
पीएम सूर्यघर एप भी हुआ लॉन्च | PM Surya Ghar Scheme
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देते हुए यूपीसीएल के एचडी अनिल कुमार ने बताया कि नेशनल पोर्टल के माध्यम से राज्य निवासी सीधे पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के साथ योजना से जुड़े सभी जानकारियां भी मुहैया है। साथी उन्होंने बताया कि पोर्टल के अलावा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का ऐप भी लॉन्च किया गया है। PM Surya Ghar Scheme
उपभोक्ताओं को सेवा का बेहतर अनुभव के लिए पीएम सूर्य घर ऐप पर भी लॉगिन किया जा सकता है, जिससे घर बैठे मोबाइल के माध्यम से आवेदन किया जाएगा। इस योजना के तहत 1 किलो वाट पर 30 हजार, 2 किलो वाट पर 60 हजार, 3 किलोवाट पर 78 हजार और 3 किलो वाट से ज्यादा क्षमता के संयंत्र लगाने पर 78 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी। PM Surya Ghar Scheme
यह भी पढ़े |
बच्चों के कंधे का बोझ होगा काम, सत्र में 10 दिन बिना बस्ते जाएंगे स्कूल |