GGIC Haldwani : बच्चो के भविष्य से खिलवाड़, एक तरफ बोर्ड परीक्षाएं तो दूसरी तरफ अनुशासनहीनता और शिक्षिकाओं के बीच विवाद, चर्चा में GGIC, 5वीं बार स्कूल पहुंची टीम |

अनुशासनहीनता (GGIC Haldwani) और शिक्षिकाओं के बीच में विवाद के मामले पर लेकर जीजीआईसी हल्द्वानी में चर्चा हो रही है। एक और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हैं तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। चर्चा की जानकारी देते हुए नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि जांच करने को लेकर विभाग को पत्र प्राप्त हुआ है। इस समय बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी चल रही हैं, आने वाले दिनों में प्रकरण की जांच की जाएगी।

संबंधित शिक्षिका का नहीं मिला जवाब | GGIC Haldwani

विभाग को भेजे गए पत्र में पहला मामला बीते दिसंबर का है तब बीईओ ने सीओ को विद्यालय में अनुशासनहीनता और व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा था जिस पर तीन सदस्य जांच समिति बनाई गई थी समिति अब तक प्रधानाचार्य स्कूल स्टाफ के साथ ही बच्चों के भी बयान ले चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को टीम स्कूल पहुंची, जहां उन्होंने संबंधित शिक्षिका का पक्ष जानने के लिए बात करनी चाहिए लेकिन शिक्षिका की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

कुछ दिन पहले का है दूसरा मामला | GGIC Haldwani

जीजीआईसी में दूसरा मामला कुछ दिन पहले का ही है जहां दो शिक्षिकाओं के बीच में विवाद हो गया था, जो वायरल भी हुआ। इसकी जांच के लिए एडी माध्यमिक कुमाऊं के निर्देशों पर 3 सदस्य कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी वित्त अधिकारी विद्यालय शिक्षा और प्रधानाचार्य जी की इस रामनगर शामिल है।

यह भी पढ़े |

श्रीनगर में फैला गुलदार का आतंक, 5 महिलाओं को किया घायल, गुलदार के आतंक के चलते स्कूल बंद |

ये भी पढ़े:  Weather Change In Uttarakhand : गर्मी से मिली थोड़ी राहत, आगामी 3 दिन भी बदला रहेगा मौसम, तेज़ आंधी चलने की जारी चेतावनी
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.