उत्तराखंड (Avalanche Alert) के पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हैं। मैदानी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी हुई तो वही पहाड़ी क्षेत्र में हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिसके कारण पहाड़ों पर सर्दी का मौसम बना हुआ है।
1 और 2 मार्च के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट | Avalanche Alert
आगामी दो दिनों के लिए मौसम विभाग के द्वारा मौसम शुष्क रहने की जानकारी दी गई है, जबकि कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने के भी आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले शुक्रवार और शनिवार यानी 1 और 2 मार्च को राज्य की चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से दो दिन तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं तो वही मार्च शुरू होते ही हिमपात होने से राज्य में फिर ठंड लौट सकती है। हिमपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से राज्य की चोटियों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Avalanche Alert