उत्तराखंड (Uttarakhand Agniveer Recruitment) में अग्निवीर की भर्ती को लेकर पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इस बार भर्ती परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव काफी आसान है। शासन के द्वारा परीक्षा को आसान और व्यवस्थित बनाने के लिए नई प्रक्रिया बनाई गई है। पंजीकरण की प्रक्रिया आने वाले 22 मार्च तक जारी रहेगी।
एआरओ लैंसडौन के निदेशक कर्नल परितोष मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भर्ती की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं से इस वर्ष भर्ती अभियान में पूरे दिल से भाग लेने की अपील की जा रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि सामान्य ड्यूटी के अलावा टेक्निकल पदों के लिए भी योग्यता के अनुसार आवेदन किया जा सकते हैं। Uttarakhand Agniveer Recruitment
एआरओ लैंसडौन ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी | Uttarakhand Agniveer Recruitment
मंगलवार को एआरओ लैंसडौन के निदेशक कर्नल परितोष के द्वारा की गई प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि इस साल से भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। नई अनुकूलन क्षमता परीक्षा को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है, जिसे मेडिकल टेस्ट से पहले करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया में अभ्यार्थी शामिल हो पाएंगे। Uttarakhand Agniveer Recruitment
अग्निविर भर्ती प्रक्रिया में फर्जी आवेदकों को पकड़ने के लिए आंखों के स्कैन और बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया भी शुरू की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि युवाओं के साथ युवतियों की भी भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। परितोष मिश्रा के साथ प्रेस वार्ता के दौरान जनसंपर्क अधिकारी लगते हैं कर्नल मनीष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। Uttarakhand Agniveer Recruitment
यह भी पढ़े |
राज्य में बढ़ाई जाएंगी 20 मेडिकल पीजी सीटें, एनएमसी जल्द करेगी निरीक्षण |