CUET Entrance Exam : सीयूईटी से शुरू हुई स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया, 26 मार्च तक करे पंजीकरण |

उत्तराखंड (CUET Entrance Exam) की गढ़वाल यूनिवर्सिटी में सत्र 2024 25 में ग्रेजुएट कक्षाओं में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से किए जाएंगे जिसको लेकर प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराई जाएगी। सीयूईटी के माध्यम से शुरू होने जा रही प्रवेश परीक्षा को लेकर एजेंसी के द्वारा नोटिस 27 फरवरी को जारी किया गया है।

जारी किए गए नोटिस के तहत करें प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों को 27 फरवरी से 26 मार्च तक का पंजीकरण करने का समय दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष सीयूईटी के द्वारा किए गए प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि पिछले वर्ष सीयूईटी के परीक्षा केंद्रों के अन्य राज्यों में बनाए जाने और प्रवेश परीक्षा के एक दिन पहले जारी करने से ज्यादा संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे।

छात्रों के द्वारा किया जाएगा छात्रों | CUET Entrance Exam

उत्तराखंड के विभिन्न छात्र संगठन बीते जनवरी महीने से नए सत्र में यूजी और पीजी के छात्रों को सीयूईटी में छूट दिए जाने और यूनिवर्सिटी की अपनी प्रवेश परीक्षा कराई जाने को लेकर आंदोलन कर रहे थे जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी के सामने छात्रों की मांगों को रखा था जिस पर यूनिवर्सिटी को केवल पीजी में ही सीयूईटी से छूट दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।छात्रों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन की जानकारी देते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने बताया कि अगर सीयूईटी के परीक्षा केंद्र उचित संख्या और सभी जनपदों में नहीं बनाए गए तो छात्रों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। CUET Entrance Exam

ये भी पढ़े:  Uttarakhand Athlete : जाने क्यूं 2 खिलाड़ियों ने पद स्वीकार करने से किया इनकार, सोमवार को बाटे गए थे नियुक्ति पत्र |

सीयूईटी के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनिल नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 26 मार्च तक एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट nta.ac.inCuetexam पर पंजीकरण किया जा सकता है पिछली बार की तरह छात्रों को परीक्षा देने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। CUET Entrance Exam

यह भी पढ़े |

162 करोड़ में जागेश्वर और आदि कैलाश का होगा केदारनाथ जैसा विकास |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.