केंद्र सरकार (Roads Reconstruction) के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब शासन ने भी राज्य में 439 किलोमीटर की 13 प्रमुख सड़कों के उदारीकरण का काम शुरू करने के लिए प्रशासनिक मंजरी दे दी है। जिसके तहत 13 प्रमुख सड़कों पर केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत 259 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
13 सड़कों के उदारीकरण के संबंध में आदेश जारी करते हुए अपर सचिव (LONOVI) विनीत कुमार ने कहा कि सीआरईएफ के तहत अल्मोड़ा लोक क्षेत्र में चंपावत जिले के रीठा क्षेत्र में राज्य मार्ग संख्या 64 के तहत धुनाघाट–भिंडराडा–रीठा–तलाडी और रीठा–मीनार तक 58 किलोमीटर सड़क का सुधारीकरण किया जाएगा। इस पर 24.5 7 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे इस राज्य मार्ग पर चंपावत–खेतीखान प्रभाग में भी 30 किलोमीटर सड़क पर 13.64 करोड़ खर्च करते हुए नवीनीकरण और सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे।
33 किमी हिस्से में 26.40 करोड़ से सुधारीकरण के काम होंगे। Roads Reconstruction
जिले में सतपुली-कांडाखाल-सिसल्टी मोटरमार्ग के 32 किमी हिस्से का सुधारीकरण होगा, जिस पर 16 करोड़ खर्च होंगे। एकेश्वर ब्लॉक में मरचूला सराईखेत बैजरो पोखड़ा सतपुली पौड़ी मोटर मार्ग के 24 किमी हिस्से के सुधारीकरण और सुरक्षा कार्यों पर 26 करोड़ खर्च होंगे। पौड़ी के श्रीनगर में भिकियासैंण-देघाट-दूंगीधर-महलचौरी-बदुवाबाण-चौखुटिया मोटर मार्ग के 33 किमी हिस्से में 26.40 करोड़ से सुधारीकरण के काम होंगे। Roads Reconstruction
लैंसडौन में रिखणीखाल ब्लॉक के बंजादेवी-रिखणीखाल मोटर मार्ग के 26.8 किमी हिस्से का सुधारीकरण 13.94 करोड़ से होगा। पौड़ी के ही बिरही-गौणा मोटरमार्ग के 13 किमी तक डामरीकरण, सुधारीकरण, सुरक्षात्मक कार्य होंगे, जिस पर 10.44 करोड़ खर्च होंगे। टिहरी के जौनपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वेवर दत्त सकलानी मोटर मार्ग के 64.28 किमी में सड़क सुरक्षा के तह क्रैश बैरियर के कार्य होंगे। इस पर 22.30 करोड़ खर्च होंगे। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में रानीबाग- भीमताल-खुटानी-चॉफी-पदमपुरी-धानाचूली-पंचेश्वर मोटर मार्ग के 30.8 किमी हिस्से में 17 करोड़ से सुधारीकर, रिटेनिंग वॉल, नाली निर्माण का कार्य होगा। Roads Reconstruction