BAPS Hindu Temple : आम जनता के लिए खुले बीएपीएस मंदिर के द्वार, सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कर सकेंगे दर्शन, ड्रेस कोड भी किया गया जारी

अबू धाबी (BAPS Hindu Temple) में बना अरब देश का पहला हिंदू मंदिर जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को किया था आम लोगों के लिए खोल दिया गया है । आपको बता दें कि यह मंदिर लोगों के लिए हर दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था बीएपीएस की ओर से 700 करोड रुपए की लागत से 27 एकड़ में बना कर गया है।

अबू धाबी के हिंदू मंदिर को आम जनता के लिए खोलने के बाद एक नव विवाहित जोड़े ने अपनी शादी के पहले दिन यहां आकर आशीर्वाद लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लिए यहां आने और भगवान का आशीर्वाद लेने का यह बहुत अच्छा अवसर है। अबू धाबी में बना है बीएपीएस मंदिर मध्य पूर्व में पहला हिंदू पारंपरिक मंदिर है। यह भारत और यूएई के बीच मजबूत दोस्ती को दर्शाता है और सांस्कृतिक समावेशित, अंतर धार्मिक सद्भाव और सामुदायिक सहयोग की भावना को भी दर्शाता है।

मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जारी किया गया ड्रेस कोड । BAPS Hindu Temple

2 फरवरी को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर ट्रस्ट के द्वारा ड्रेस कोड जारी किया गया है जिसके अनुसार गार्डन कोहनी और टेक्नो के बीच के शरीर को ढककर मंदिर में प्रवेश करेंगे टोपी टी-शर्ट और आपत्तिजनक डिजाइन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं दी जाएगी। तो वही पारदर्शी और तंग कपड़ों पर भी सख्त मनाही की गई है चमकदार या शोर करने वाले कपड़ों चीजों से भी परहेज करने की हिदायत दी गई है। BAPS Hindu Temple

 4 मार्च को लाया जायेगा कलश, विश्वनाथ मंदिर का पूरा हुआ जीर्णोद्धार कार्य |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.