Transfer In Forest Department : 23 वनविभाग अधिकारियों के हुए तबादले, शासन ने जारी किए आदेश |

उत्तराखंड (Transfer In Forest Department) के वन विभाग में तबादलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन के द्वारा वन विभाग में अपर प्रमुख वन संरक्षण विवेक पांडे समेत कई डीएफओ के तबादले किए गए हैं शासन की ओर से 23 अधिकारियों के तबादले किए गए इसके संबंध में शासन के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हल्द्वानी के वन अनुसंधान के प्रबंधक और प्रशिक्षण विवेक पांडे को अपर प्रमुख वन संरक्षण वन्यजीव के पद पर पदोन्नति किया गया है। जबकि प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून वन विभाग नीतीशमणि को वन संरक्षक वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी के पद पर तैनात किया गया है तो वही मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा से वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन के पद से हटाते हुए उन्हें प्रभारी नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन का पद सौंपा गया है। Transfer In Forest Department

वन विभाग में हुए 23 तबादले | Transfer In Forest Department

इसके अलावा वन संरक्षक पौड़ी गढ़वाल पंकज कुमार को वन संरक्षक नंदा देवी बायोिस्फयर, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी दीप चंद्र आर्य वन संरक्षक हल्द्वानी, वन संरक्षक आकाश वर्मा का वन संरक्षक पौड़ी गढ़वाल के पद पर तबादला किया गया है। वन संरक्षक यमुना वृत्त डा.विनय भार्गव का वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी भेजा है। वहीं वन संरक्षक मयंक शेखर झा का क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम भेजा है।

वहीं वन संरक्षक कोको रोसे का उत्तरी कुमाऊं वृत्त, उप वन संरक्षक नीरज कुमार को डीएफओ देहरादून, वन संरक्षक कहकशां नसीम का यमुना वृत्त, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह का डीएफओ हरिद्वार, उप वन संरक्षक जीवन मोहन दगाड़े का डीएफओ नरेंद्रनगर, उप वन संरक्षक अमित कंवर को डीएफओ मसूरी, उप वन संरक्षक आशुतोश सिंह का डीएफओ पिथौरागढ़ भेजा है। इसके अलावा उप वन संरक्षक हिमांशु बागड़ी का डीएफओ तराई पूर्वी हल्द्वानी भेजा है। Transfer In Forest Department

ये भी पढ़े:  जाने किसने 500 साल बाद पहनी पगड़ी और चमड़े के जूते, और रामलला की मूर्ति से जुड़ी अहम बातें | Facts About Pran Prathistha Samaroh

यह भी पढ़े |

टीएमसी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें यूसुफ पठान और नुसरत जहां भी शामिल हैं

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.