राज्य वासियों (Delhi-Pithoragarh Flight Service) के लिए हवाई यात्रा से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आ रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए एलायंस एयर की हवाई सेवा का शुभारंभ किया। दिल्ली और पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
बीते कई सालों से इंतजार करने के बाद अब दिल्ली और पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा का संचालन शुरू हो गया है पिथौरागढ़ से इसकी मांग सालों से कर रहे थे। हवाई सेवा का शुभारंभ करने से पिथौरागढ़वासि के द्वारा पुरानी मांग पूरी हो गई है। आपको बता दें कि दिल्ली और पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब सीमांत जनपद पिथौरागढ़ और देश की राजधानी की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर जुड़ गई है। Delhi-Pithoragarh Flight Service
पर्यटकों में होगी बढ़ोतरी | Delhi-Pithoragarh Flight Service
दिल्ली पिथौरागढ़ हवाई सेवा का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि लंबे समय से पिथौरागढ़ के स्थाई निवासियों के द्वारा की जा रही मांग को पूरा करते हुए आज औपचारिक रूप से हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया है। दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने में लगभग 12 से 15 घंटे लगते हैं। इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी साथ में पिथौरागढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। Delhi-Pithoragarh Flight Service
1 घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली | Delhi-Pithoragarh Flight Service
जहां पहले दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने में 12 से 15 घंटे का समय लगता था तो वहीं अब हवाई सेवा शुरू होने के बाद केवल 1 घंटे में दिल्ली से पिथौरागढ़ पहुंच सकेंगे सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर सीमांत क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवा पहुंच रही है।
आपको बता दें कि एलाइंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट के लिए आने वाले अप्रैल महीने से नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। दिल्ली पिथौरागढ़ हवाई सेवा का किराया लगभग 7000 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। हवाई सेवा शुरू होने से अब पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा में काफी समय की बचत होगी। Delhi-Pithoragarh Flight Service
यह भी पढ़े |
उत्तराखंड में 2 दिन मनाई जाएगी होली, जाने इस बारे में क्या कहते है पंचांग