Illegal Alcohol Uttarakhand : राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों की बड़ी कार्यवाही, आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटे में पकड़ी गई 60 लाख की अवैध शराब, नकदी और …….

उत्तराखंड (Illegal Alcohol Uttarakhand) में ईडी की बड़ी कार्यवाही सामने आई है लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के अंदर ही 60 लख रुपए की कीमत की अवैध शराब नगदी और मादक पदार्थ पकड़े गए हैं। उत्तराखंड के जिलों में आबकारी पुलिस, आयकर समेत 20 से ज्यादा प्रवर्तन एजेंसियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों पर निगरानी कर रही है।

ईडी के द्वारा की गई रेड के बारे में जानकारी देते हुए इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के स्टेट नोडल अफसर मनमोहन मैनाली में बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से 18 मार्च तक अलग-अलग प्रवर्तन एजेंसी ने 60 लाख से ज्यादा कीमत की अवैध शराब, मादक पदार्थ और अनाधिकृत नकदी और अन्य सामग्री सीज की है। आपको बता दें कि 1 मार्च 18 मार्च तक का यह आंकड़ा 7 करोड़ 68 लाख से ज्यादा की कीमत की अवैध शराब, मादक पदार्थ, अनाधिकृत नकदी और अन्य सामग्री सीज तक पहुंच गया है। Illegal Alcohol Uttarakhand

एक दिन में तीन करोड़ 34 लख रुपए की मादक पदार्थ सीज किए गए थे I Illegal Alcohol Uttarakhand

आपको बता दूं कि 11 मार्च को हरिद्वार में एक दिन में बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन करोड़ 34 लख रुपए की कीमत के मादक पदार्थ सीज किए गए थे। इस साल चुनाव आयोग के द्वारा कुशल और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए चुनाव ड्यूटी में परिवर्तन एजेंसी के लिए इलेक्शन सीजन मैनेजमेंट सिस्टम ESMS लागू किया गया है।

एसएमएस से आबकारी, पुलिस, आयकर विभाग समेत 20 से ज्यादा एजेंसियां जुड़ी हुई है जो कि ज्यादातर प्रवर्तन की कार्यवाही और सीज की रिपोर्ट को रोजाना रात 12 बजे तक दर्ज कर रहे है। ईएसएमएस सॉफ्टवेयर में सभी जिलों के प्रवर्तन एजेंसी अपनी कार्यवाही को दर्ज कर रही है जिसकी सीधी माउंटेन चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड कार्यालय के द्वारा रही है। Illegal Alcohol Uttarakhand

ये भी पढ़े:  बद्रीनाथ धाम के पास नदी में बहे दो मलेशिया निवासी, एसडीआरएफ द्वारा 1 रेस्क्यू, लापता व्यक्ति की तलाश जारी…..

यह भी पढ़े |

निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदान की तारीक, 7 चरणों में होंगे मतदान

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.