उत्तराखंड वासियों (Good News For Electricity Users) के लिए यूपीसीएल की तरफ से खुशखबरी आ रही है। उत्तराखंड वासियों को अब गर्मियों में बिजली की कीमत से जूझना नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार की ओर से अगले 3 महीना के लिए डेढ़ सौ मेगावाट से ज्यादा बिजली दिए जाने के बाद अब ऊर्जा निगम में भी 130 मेगावाट बिजली खरीदने को लेकर लंबे समय के लिए अनुबंध कर लिया है जिसके अंतर्गत 100 मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा से और 30 मेगावाट बिजली विंड एनर्जी प्लांट से राज्य को मिलेगी, जिसके चलते ऊर्जा निगम ने सस्ती दरों पर यह अनुबंध 20 साल से ज्यादा समय के लिए किया है।
ऊर्जा निगम को प्रतिदिन करीब 3 मिलियन यूनिट बिजली और मिल पाएगी इन दिनों केंद्र सरकार की ओर से राज्य को 20 मिलियन यूनिट बिजली दी जा रही है जबकि करीब 5 मु अन्य स्रोतों से किए गए अनुबंध 8 एमयू के करीब यूजेवीएन से मिल रही है। आपको बता दें कि दैनिक विद्युत उपलब्धता 33 से 35 मिलियन यूनिट तक है और कुल मांग 38 एमयू से ज्यादा है। Good News For Electricity Users ऐसे में मांग की पूर्ति के लिए रियल टाइम मार्केट से बिजली राज्य के द्वारा खरीदी जाती है जो की सामान्य से दोगुने में दामों पर राज्य को मिलती है।
गर्मी में 50 एमयू तक पहुंची विद्युत मांग | Good News For Electricity Users
उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में गर्मियों के मौसम आने पर विद्युत मांग 50 मिलियन यूनिट प्रतिदिन से ज्यादा तक पहुंच जाती है जिसको लेकर राज्य को बिजली आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए केंद्र और विभिन्न राज्यों से बिजली खरीदनी पड़ती है लेकिन आने वाले दिनों में जल विद्युत परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली से बिजली विभाग को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
केंद्र ने विद्युत विभाग को दी राहत | Good News For Electricity Users
उत्तराखंड में गर्मियों के दौरान बढ़ती बिजली मांग को देखते हुए केंद्र ने उत्तराखंड को कुछ राहत देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को आगामी 3 महीने यानी 1 अप्रैल से 3 जून तक अतिरिक्त कोटे के रूप में डेढ़ सौ मेगावाट बिजली दी है। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 2023 वर्ष में 19 सितंबर से अक्टूबर 2024 तक के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा दिया था। Good News For Electricity Users