Uttarakhand Folk Singer: नहीं रहे मशहूर लोक गायक प्रहलाद मेहरा, हल्द्वानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस, 53 वर्ष में हुआ निधन

उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक प्रहलाद मेहरा (Uttarakhand Folk Singer) का दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया है। हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में ली अंतिम सांस।

उत्तराखंड के मशहूर पहाड़ी सिंगर प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है जिस कारण उत्तराखंड फिल्म जगत में शोक की लहर छा गई है। आपको बता दे कि लोग मशहूर प्रहलाद मेहरा को प्यार से ‘प्रह्लाद दा’ कहकर भी बुलाते थे। प्रहलाद मेहरा के सभी गीतों में पहाड़ का वर्णन किया जाता था।

जानते हैं प्रहलाद मेहरा के जीवन के बारे में (Uttarakhand Folk Singer)

उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा का जन्म 4 जनवरी, 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील चामी भेंसकोट में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम हेम सिंह और माता का नाम लाली देवी है। प्रहलाद सिंह मेहरा को बचपन से ही गाने का शौक था, जिसके साथ उन्हें वाद्य यंत्र बजाने का भी शौक रहा है। उत्तराखंड संगीत जगत में वह स्वर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी से प्रभावित होकर आए थे।

उत्तराखंड के संगीत जगत में प्रहलाद मेहरा एक बहुत ही मशहूर शख्सियत रहे हैं। उनके द्वारा उत्तराखंड संगीत जगत को कई नए– पुराने सुपरहिट गीत दिए गए जो कि लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। उनके पहाड़ी अंदाज और पहाड़ी गीत लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। Uttarakhand Folk Singer

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी नियुक्ति पत्र, देहरादून में 1और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ये भी पढ़े:  उत्तराखंड के 5 जिलों में बर्फबारी का जारी अलर्ट, 5 फरवरी तक मौसम बदलेगा करवट | First Snowfall In Mussoorie
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.