उत्तराखंड (Bus Fare Increase) में पहली बार केवल एक ही शहर की संचालित बसों का किराया बढ़ाया जा रहा है मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए की ओर से देहरादून आईएसबीटी में बसों का एंट्री और पार्किंग फीस सोमवार से बढ़ा दी गई है इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का किराया भी करीब सवा दो गुना बढ़ा दिया गया है जबकि दूसरे राज्यों की बसों का 4 गुना से अधिक बढ़ाया गया है।
उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा संचालित होने वाली सभी बसों में किराया बढ़ाने जा रहा है। नया किराया की टिकट मशीनों से अपडेट किया जाएगा आपको बता दें कि अगले दो-तीन दिन में नया किराया लागू हो जाएगा जिसमें प्रति यात्री टिकट में 8 से 10 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। Bus Fare Increase
सोमवार से एमडीडीए ने दून आईएसबीटी से संचालित होने वाली बसों के प्रवेश और निकास किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। एमडीडीए की ओर से जारी आदेश में उत्तराखंड परिवहन निगम कि जिन बसों का पहला किराया 120 रुपया था उसे अब बढ़कर 250 रुपए कर दिया गया है।
1 जून से उत्तराखंड में बढ़ेंगे शुल्क | Bus Fare Increase
उत्तराखंड में रात आईएसबीटी के शुल्क वृद्धि की जानकारी मिलने के बाद तिवारी ने 31 शुल्क वृद्धि में तक स्थगित रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया की यात्रा और कृष्णा काल्पनिक को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने शुल्क वृद्धि आदेश स्थगित रखने के लिए आग्रह किया था लेकिन साथ ही उन्होंने बताया कि केवल उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का शुल्क किराया 31 में तक नहीं बढ़ाया जाएगा लेकिन बाकी राज्यों की बसों से बड़ा हुआ किराया ही लिया जाएगा उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए 1 जून से किराए में वृद्धि की जाएगी।
सोमवार दिन रात वसूला गया बढ़ा हुआ किराया | Bus Fare Increase
एमडीडीए के उपाध्यक्ष की ओर से उत्तराखंड सभी बसों के लिए बढ़ाए गए किराया के आदेश को स्थगित करने के लिए कहा गया है लेकिन आईएसबीटी के अधिकारी सोमवार देर रात से ही बड़ा हुआ किराया वसूलते नजर आए। इसलिए कर परिवहन निगम कर्मचारियों में आक्रोश भी देखने को मिला तो वही परिवहन निगम प्रबंधन का कहना है कि अगर किराए वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो उन्हें देहरादून से संचालित होने वाली बसों का किराया बढ़ाना होगा। Bus Fare Increase
यह भी पढ़े |
भू–माफियाओं पर कड़ा शिकंजा, 70 बीघा अवैध प्लाटिंग को MDDA ने किया ध्वस्त |