आज उत्तराखंड (Latudham Temple) में लाटूधाम बाद मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले गए। लाटू मंदिर के पुजारी खीम सिंह और मंदिर समिति के संयोजक कृष्णा बिष्ट के अनुसार 23 अप्रैल को मंदिर में होम, यज्ञ और पूजा अर्चना के बाद दोपहर 1:00 के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
लाटू धाम बाद मंदिर के कपाट खोलने के दौरान पारंपरिक जोड़ा झुमेला और भंडारे का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि कपाट खुलने के लिए मंदिर में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का तांता लगना शुरू हो गया था। Latudham Temple
पुजारी आंख पर पट्टी बंद कर करते है प्रवेश | Latudham Temple
आपको बता दें कि लाटू धाम बाद मंदिर में पुजारी भी आंख पर पट्टी बांधकर मंदिर में प्रवेश करते हैं, यह मंदिर की खास परंपरा रही है। साथ ही लाटू धाम को मां नंदा का भाई माना जाता है। लादू धाम के कपाट खुलने के साथ ही 23 अप्रैल यानी आज पूरे उत्तराखंड में भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। Latudham Temple