Snowfall In Kedarnath : प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 7 जगहों पर हुई बर्फबारी, 2 मई के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

उत्तराखंड (Snowfall In Kedarnath) में बदलते मौसम के बाद बुधवार देर शाम केदारनाथ धाम में बर्फबारी देखी गई। केदारनाथ के साथ ही गंगोत्री धाम गोमुख ट्रैक पर भी बर्फबारी देखी गई तो वहीं चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई साथ ही चमोली जनपद के निचले इलाकों में तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंडक आई।

केदारनाथ, गंगोत्री धाम के साथ ही बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब रुद्रनाथ और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी होने के कारण मास्टर प्लान का कार्य भी प्रभावित हुआ जबकि हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम भी बर्फबारी होने से प्रभावित हुआ। Snowfall In Kedarnath

2 मई के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान | Snowfall In Kedarnath

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के साथ ही जोशीमठ, गोपेश्वर, पोखरी क्षेत्र में तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंड का एहसास दिलाया उधर हर्षिल घाटी में बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी गई तो वहीं मैदानी इलाकों में सुबह से ही मौसम शुष्क बना हुआ था। मौसम विभाग के माने तो शाम तक पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश होने के आसार हैं तो वही मैदान इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। Snowfall In Kedarnath

उत्तराखंड में बदलते मौसम की जानकारी देते हुए मौसम निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है। Snowfall In Kedarnath

ये भी पढ़े:  त्योहारों के समय बचे नकली मिठाई से, रामनगर में नकली बताशे और मिठाई पर की कड़ी कार्यवाही, कई कारखानों पर मामला दर्ज……

यह भी पढ़े |

Badrinath Dham : वसंत पंचमी के मौके पर तय हुई तारीक, 12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धामी के कपाट | Badrinath Dham Door Opening Date Fix

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.